Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाबाजी! ज़िंदगी भर की रौशनी को कुछ पल अँधेरा सही,

बाबाजी! ज़िंदगी भर की रौशनी को कुछ पल अँधेरा सही, 
आपकी रहमत पाने को, मुश्किलों के बाद का सवेरा सही। 

जिनके साथ रहना चाहे मन   ख़ुशियों का वहीं आना-जाना, 
ऊँची इमारतों की बेचैनी से छोटा सुकूँ का रैन-बसेरा सही। 

दिखावटी रिश्तों के भंवर से बचा कर संग अपने ले जाना, 
झूठी दुनिया की भीड़ से अच्छा ये तन्हाई का बसेरा सही। 

आपके नाम में छुपी हर मुश्किल और मर्ज़ की दवा-दुआ, 
आपके चरणों में जगह के लिए  कुछ पलों का फेरा सही। 

साईं की सीख नहीं अपनाई तो ज़िन्दगी बेकार ही है 'धुन', 
श्रद्धा-सबुरी समझने के लिए  इस दुनिया का चेहरा सही।  ॐ साईं राम 🌹🙏

#omsairam #thursdaythoughts #saibaba #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun
बाबाजी! ज़िंदगी भर की रौशनी को कुछ पल अँधेरा सही, 
आपकी रहमत पाने को, मुश्किलों के बाद का सवेरा सही। 

जिनके साथ रहना चाहे मन   ख़ुशियों का वहीं आना-जाना, 
ऊँची इमारतों की बेचैनी से छोटा सुकूँ का रैन-बसेरा सही। 

दिखावटी रिश्तों के भंवर से बचा कर संग अपने ले जाना, 
झूठी दुनिया की भीड़ से अच्छा ये तन्हाई का बसेरा सही। 

आपके नाम में छुपी हर मुश्किल और मर्ज़ की दवा-दुआ, 
आपके चरणों में जगह के लिए  कुछ पलों का फेरा सही। 

साईं की सीख नहीं अपनाई तो ज़िन्दगी बेकार ही है 'धुन', 
श्रद्धा-सबुरी समझने के लिए  इस दुनिया का चेहरा सही।  ॐ साईं राम 🌹🙏

#omsairam #thursdaythoughts #saibaba #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun