उसे कदर ही नहीं मेरी, फिर मुझे उसकी फिक्र क्यों है!! इश्क़ भी नहीं दरमियाँ हमारे, फिर मुझको होता इतना दर्द क्यों है!! ज़िन्दगी सबकी ही ऐसी है या साथ मेरे ही ऐसा हो रहा!! जो चाहूँ वो अक्सर मिलता अधूरा ही क्यों है!!?? जिसके लिये मैं कुछ भी नहीं, वो ही मुझको मुझसा लगता क्यों है!!!!?? अपनों के लिये मुस्कुरा तो लेती हूँ, बाद फूट-फूटकर बिलखता मेरा मन क्यों है!!?? हूँ तो सच्ची , फ़िर ज़िन्दगी में इतनी तकलीफ़ें क्यों है!!?? Puja Kumari✍️ #Love #एकतरफ़ा #लगाव #खिंचाव #इश्क़ #मोहोब्बत #अनकहा #Nojoto