पहली बार जब देखा, दिल जैसे खोने लगा चेहरा उसका जाना सा, पहचाना सा लगने लगा मुस्कुराहट में था कुछ ऐसा, प्यार भरा दिवाना सा लगा जैसे रूक जाए पल यहीं, खो जाउं इन आंखों में कहीं तड़प लगी मुलाकात की, एक नहीं सौ बार की रोज़ देखूं उसका चेहरा, दिन हो शाम हो या हो सबेरा मांगी थी जिसके लिए दुआ रब से जिसका था दिल को इंतज़ार कब से अब ना ले ऊपर वाला इम्तिहान बना दे दो दिलों को एक जान। Aj mood #ishqholic haii😬 #lovequotes #couplegoals #relationshipquotes #commitment #pyarkaehsaas