जीवन में जो लोग बिना सोचे समझे काम करते हैं समय निकल जाने के बाद आठ आठ आँसू रोते हैं। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_127 👉 आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का अर्थ — बहुत पछताना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।