खुशी की जब भी बात होती है.. जब तेरी याद आती है.. हंसी की जब भी बात होती है जब हमारी बीते हुए.. हर पल की याद आती है तेरी रूठने की जब भी बात होती है जब तुझे मानाने का वो पल याद आती है मेरी गुस्सा करने की जब भी बात होती है तेरी मीठी सी मुस्कान की याद आती है तेरी आँखों की जब भी बात होती है मुझे.. तुझे..पड़ने का अनोखा.. वो पल.. याद आती है.. अब इस पल ...तेरी बातों का जिक्र होती है तो.. मुझे.. तेरे साथ रहने का फ़िक्र रहती है. #yqbaba #yqdidi #yqthoughtsoflife #lalithasai #nabangarukonda 👇 तेरे गुस्से में भी.. मुझे.. मेरे लिए प्यार नजर आता है.. तुम मुझे.. देख ना पाए तो.. तुम्हें.. कुछ कुछ होने तो लगता है. है ना? 😝😁