NAtional POetry WRIting MOnth जैसा की आप सभी जानते हैं की नोजोटो कलाकारों के लिए एक अद्भुत मंच बना रहा है जिससे न केवल कोई कलाकार आर्थिक रूप से मजबूत बने अपितु उसकी कला को एक सम्मान भी मिले । इस महीने नोजोटो एक उत्सव मना रहा है जिसका नाम है #NAPOWRIMO2022 जिसमे कुछ खास कलाकार अपने लाइव शो ला रहें है हर शनिवार को सिर्फ नोजोटो पर । Sarita Yadav : @khuch_kahana_h_to_kho_na ये शो है : - Jo dil mein hai, (कहानी हर शक्स की )। जिंदगी के हर दौर में हर शक्स की एक नयी कहानी होती है जो वो दिल में दबाये रखता है बस उसी कहानी को ला रही हैं बनारस की प्यारी कवियत्री सरिता यादव । आइये जुडते हैं इस शनिवार ( 30 अप्रैल ) को शाम 6 बजे सिर्फ नोजोटो पर ।