Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिक्कत इस बात की है कुछ समझने की कोशिश नासाज है क

दिक्कत इस बात की है  कुछ समझने की कोशिश नासाज है
क्यूँ तमन्ना अब नही रही
आरजू जो थी कही खो गई
बेजार सी है अब हर शाम
बिन बुलाए आये गम साथ
बेतुकी सी बातें है
बैचैनी सी राहे हैं
खत्म अब हर उलझन है
बिन उलझन के हल है
कुछ टूटी पंक्तियाँ है
कुछ हाल -ऐ - दिल है
जोड़ ही नहीं पा रहे दोनों को
बस यही दिक्कत की बात है।

©Priya Singh #ProblemHai
दिक्कत इस बात की है  कुछ समझने की कोशिश नासाज है
क्यूँ तमन्ना अब नही रही
आरजू जो थी कही खो गई
बेजार सी है अब हर शाम
बिन बुलाए आये गम साथ
बेतुकी सी बातें है
बैचैनी सी राहे हैं
खत्म अब हर उलझन है
बिन उलझन के हल है
कुछ टूटी पंक्तियाँ है
कुछ हाल -ऐ - दिल है
जोड़ ही नहीं पा रहे दोनों को
बस यही दिक्कत की बात है।

©Priya Singh #ProblemHai
priyasingh1490

Priya Singh

New Creator
streak icon1