Nojoto: Largest Storytelling Platform

1. तेरे आगोश में गले लगा सिसक कर रोये, मेरे लफ्

1. तेरे आगोश में गले लगा सिसक कर रोये,
   मेरे लफ्ज़ मेरे लहजे से बहक कर रोये ।

2. मैंने अपनी जिंदगी में जो महताब रखा था,
    उसे गैर का बनते देख फफक कर रोये ।

3. सारी खुशियों को जवानी के दाँव में लगाकर,
    हमने बच्चों की तरह पाँव पटक कर रोये ।

4. ख्वाइशें बड़ी हैं औकात भी मेरी क्या करती,
    मेरे हर ख्वाब मेरी आँखों से टपक कर रोये ।

5.मुसलसल धरती ने जो अपने हालात को किया बयाँ,
    चाँद तारे आकाश में अटक कर रोये ।

6. जो लोंगो ने बेवाक मेरी फिक्रों पे वार किया,
    माँ के जज्बातों ने दुलारों से थपक कर रोये ।

7. जो उसको खोया तो गजल का राज मिल गया,
    चंद शब्द मेरे कागज़ से सरक कर रोये ।


Inspired By - Abbas Qamar #khwaab #ankit #lafz #ishk #or #mai...
1. तेरे आगोश में गले लगा सिसक कर रोये,
   मेरे लफ्ज़ मेरे लहजे से बहक कर रोये ।

2. मैंने अपनी जिंदगी में जो महताब रखा था,
    उसे गैर का बनते देख फफक कर रोये ।

3. सारी खुशियों को जवानी के दाँव में लगाकर,
    हमने बच्चों की तरह पाँव पटक कर रोये ।

4. ख्वाइशें बड़ी हैं औकात भी मेरी क्या करती,
    मेरे हर ख्वाब मेरी आँखों से टपक कर रोये ।

5.मुसलसल धरती ने जो अपने हालात को किया बयाँ,
    चाँद तारे आकाश में अटक कर रोये ।

6. जो लोंगो ने बेवाक मेरी फिक्रों पे वार किया,
    माँ के जज्बातों ने दुलारों से थपक कर रोये ।

7. जो उसको खोया तो गजल का राज मिल गया,
    चंद शब्द मेरे कागज़ से सरक कर रोये ।


Inspired By - Abbas Qamar #khwaab #ankit #lafz #ishk #or #mai...