वादे आ! एक वादा कर ले मेरे हमसफ़र... जन्मो- जन्म हो, तेरा मेरा साथ। छोटी - सी हैं जिंदगी... इसको गुलशन सा सजाए। आ! वादा कर ले साजन हर जन्म एक - दूजे के हो जाए।। तेरी - मेरी इस कहानी में, राजा का किरदार निभाना। आ! वादा कर ले मेरे साजन, बस रानी को मन बसाना।। #वादे #दिसम्बर #सोनिका #तंवर #स्वरा #poetess #sonika #tanwar #svra #poemkiduniya #my #love #Miku #hmari #nyi #jindgi #ki #suruvat💞 #मेरे #हमसफ़र आ! एक वादा कर ले मेरे हमसफ़र... जन्मो- जन्म हो, तेरा मेरा साथ। तेरे दुःख का,