ना जाने क्यों लोग, इश्क़ के झमेले में पड़ते हैं, आओ ना हम बातें, सिर्फ तुम्हारी मेरी करते हैं। तुम अपनी न सुलझी, दिल की उलझने बताओ, मैं तुम्हे अपने दिल की, तपती धूप से मिलाऊ। चलो ना उन सभी को, किश्तों मे गैर करते हैं, जो कभी अपने थे, उनको किस्सो मे ढेर करते हैं। उम्र हो गई हैं ख़ुदको, खर्चते हुए दूसरो पे, हम बिखरे से पड़े हैं, बैठोना अब समेटते हैं। तुम अपना दिल, सुनो अपने पास ही रखना, और मैं अपना दिल, अपने पास ही रखूंगा। इक दूसरे को देना, उनका न संभाल पाना, इससे अच्छा तो ये हैं कि, दोनों का कही तीसरी जगह, बना दे ठिकाना। जहाँ तुम तुम न रहो, मैं मैं ना राहु, बस हम रहे, और इन दो दिलो का लाल नही, कोई दूसरा अलग ही रंग रहे। तुम सुबह के चहकते पंछी हो, और मैं नीरस रात के अंधेरे सा, चलो ना कही दोनों हम, क्षितिज सा मिलते हैं। उधड़ चुके हैं जो दिल के इलाके, उनको हम फिरसे सिलते हैं। #NojotoQuote When two broken hearts come together, meant to mend. #love #friends #peace #broken #hearts #calm #meet #ease #mend #soul #fond #rajvin #nojoto