दर्द से भरा हो चाहे दिल , पर कुछ लोग दर्द की नुमाईश नहीँ करते , .लाख कमियाँ हो उनकी ज़िंदगी में , पर किसी से जलते नहीँ, किसी से कोई फरमाइश नहीँ करते , जो कुछ दिया है रब नें उसके शुक्रगुजार रहते हैं , अपने कर्म पर भरोसा रखते हैं , पर अपनी किस्मत से जोर आजमाइश नहीँ करते ........ सुप्रभात। हमारे पास जो भी होता है, उसे कम समझना मन की एक कमज़ोरी है। जो भी है उसे पर्याप्त मानते हुए, उसमें वृद्धि करने का पुरुषार्थ करना चाहिए। #कमनहींहोता #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi