Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलझे हुए मिज़ाज की लड़की है वो कभी कभी खुद ही कि बात

उलझे हुए मिज़ाज की लड़की है वो
कभी कभी खुद ही कि बातों में खो जाती है वो

तुम हिम्मत की बात मत करना
बड़ी बातों पर सब्र और छोटी बातों पर अक्सर रो जाती है वो

बात बात पर रूठ जाने की आदत है उसको 
कभी कभी खुद ही से खफा हो जाती है वो

वजह नही जानती हालातो की 
मसला यह है कि बहुत जल्दी जज्बाती हो जाती है वो

एक ऐसी लड़की है जो इस मतलबी दुनिया मे
हर एक रिश्ता दिल से निभाती है वो

©Sachin Pratap Singh
  #uskaintezaar #meripreet