किसी को बैठने की जगह दो तो वो लेट जाता है, किसी को हाथ पकड़ाओ मदद के लिए तो वो गला पकड़ लेता है। न जाने कब ऐसे लोगों से पीछा छूटेगा.. और भोलापन तो देखो ऐसे लोगों का जैसे अभी - अभी मासूमियत की नदी में डुबकी लगाकर निकले हों.. 😡😡😡😡😡 ©kalpana srivastava #धूर्त