"जब किसी रिश्ते में 'प्रमाण' अपेक्षित हो वो रिश्ता पहले ही 'हार' के रस्ते पर जा रहा होता है प्रमाण से जिसकी भी जीत हो पर हार निश्चय ही उस रिश्ते की होती है।इसलिए..." ** ये स्थिति न आये ऐसा ख़्याल रखा कीजिए ग़र आ जाये तो भी प्रेम संभाल रखा कीजिए इस जहाँ में कुछ भी न सच्चा और है भी किसी की ख़ातिर कोई न बवाल रखा कीजिए ✍-राजकुमारी #Nojoto #nojotohindi #quotes