Nojoto: Largest Storytelling Platform

पद चिन्ह आपके अब नज़र नहीं आ रहे, मामाजी जाते जाते

पद चिन्ह आपके अब नज़र नहीं आ रहे,
मामाजी जाते जाते भी एक सीख दे गए,
स्वार्थपरायण का हैं बस अब तो ये संसार सारा, 
बिना सोचे समझे ही जिनके लिए आपने अपना सर्वस्व वार दिया, 
सोते ही नींद कालजयी, 
उन्होंने ही आपको विसार दिया, 
निसंदेह आपसा ना व्यक्तित्व था रिश्तो में किसी का ना शायद आगे किसी का होगा,
वचन था जो आपका निसंतान हो कर कभी किसी पर बोझ ना बनूंगा,
आपने बेसक वो साकार किया,
लेकिन सो कर नींद गहरी, 
आपने अपनो को ही हैं अनाथ किया, 
मामाजी आप बहुत याद आऔगे,
रिश्तों को आपने बेहतर समझा रिश्तेदार ही आपको सही से समझ ना सके, 
ये मलाल था हैं और हरदम रहेगा। 
!!ॐ शांति!! #footsteps #Nojoto #nojotohindi #मामाजी ॐ शांति।
पद चिन्ह आपके अब नज़र नहीं आ रहे,
मामाजी जाते जाते भी एक सीख दे गए,
स्वार्थपरायण का हैं बस अब तो ये संसार सारा, 
बिना सोचे समझे ही जिनके लिए आपने अपना सर्वस्व वार दिया, 
सोते ही नींद कालजयी, 
उन्होंने ही आपको विसार दिया, 
निसंदेह आपसा ना व्यक्तित्व था रिश्तो में किसी का ना शायद आगे किसी का होगा,
वचन था जो आपका निसंतान हो कर कभी किसी पर बोझ ना बनूंगा,
आपने बेसक वो साकार किया,
लेकिन सो कर नींद गहरी, 
आपने अपनो को ही हैं अनाथ किया, 
मामाजी आप बहुत याद आऔगे,
रिश्तों को आपने बेहतर समझा रिश्तेदार ही आपको सही से समझ ना सके, 
ये मलाल था हैं और हरदम रहेगा। 
!!ॐ शांति!! #footsteps #Nojoto #nojotohindi #मामाजी ॐ शांति।