लोग चाहते हैं कि मैं बयां करू हाले दिल अपना, कैसे कह दूँ मैं आज तो कलम ने भी बड़ी साज़िश की थी। कैसे बताऊ तुम्हें यारो कैसे धुएँ की तरह उड़ाया गया हूं, कैसे कह दूँ मैं फंसा था मैं उन्हीं के बीच जिनके दिलों में रंजिश थी, तुम ये कहते हो कि मैं खुद ही लुटा हुं फिर क्यों शोक मनाता हूं, कैसे कह दूँ कि मेरी पतवार तोड़ी उसी ने है जिससे थामने की गुजारिश की थी। जब भी खुद को खोजने की कोशिश कराता हूं खुद के अंदर से, कैसे कह दूँ कि इल्ज़ाम उसी ने दिया जिसके साथ जीने की ख़्वाहिश की थी। अब रूठा हुं तो मुझे हंसाने की बारी बिलकुल तुम्हारी हैं कैसे कह दूँ मैं मैंने तो बसंत में कपोले की तरह सिर्फ उसे जोड़ने की कोशिश की थी। मेरी शख्सियत क्या थी मैं आज खुद ही भूल चुका हूं, कैसे कह दूँ कि उसी ने फूंका है मुझको जिससे जीने की सिफारिश की थी। मैं ठहरा निहायत सीधा साधा इंसान, हरबार ठगा जाता हूं, कैसे कह दूँ कुछ उसके फिक्रमंद होने की चेहरे पर पॉलिश की थी ©ajaynswami #ajaynswami #f4f #love❤ #v