मेरी उससे पहली मुलाकात वहाँ कॉलेज में हुई थी उनकी हमसे पहली मुलाकात, पहली नजर में उनको हमसे हो गया था प्यार, पर हम थे इन सब बातों से अनजान, वह आंखों ही आंखों में वो करते थे हमसे प्यार, पर नहीं कर पा रहे थे इस बात का इजहार, डरते थे हमारे गुस्से से वह बार-बार, कभी कापी कभी पेन कभी फाइल के बहाने करता था बात, नहीं कर पाए वह इस बात का कॉलेज में इजहार, नहीं बता पाया दिल का हाल के कितना करते हैं वो हमसे प्यार, वैसे हमें शायद ही होता उनकी किसी बात पर एतबार, फिर आया कॉलेज का अंतिम साल वह अंतिम प्रैक्टिकल Exam, वो नहीं कर पाये अपने लबों से इजहार, की मुझ पागल से वो करता हैं सच्चा, निस्वार्थ प्यार, उसे बनाना था मुझे जीवनसंगिनी निभाना था जीवन भर साथ, अधूरा रह गया शायद उस आशिक़ का प्यार... पर ये अधूरी हैं बात 💞 #FirstMeeting #Nojoto #Nojotoshayri #Nojotohindi #VoCollageKaPyar #Truelove 💞👫 जल्दी ही इस अधूरी कहानी का दूसरा भाग लिखूँगी...