Nojoto: Largest Storytelling Platform

महकती है किसी की याद दिल मे, यारों आज उसे थोडा याद

महकती है किसी की याद दिल मे,
यारों आज उसे थोडा याद कर लेने दो।
हंसा तो बोहत हूँ उसके साथ ,
आज याद में उसकी थोडा रो लेने दो।
तरस गया हूं मै उसके बचपने में अपने गम भुलाने को,
कुछ तो करो यारों उसे मेरे पास बुलाने को।
वजह हो चाहे जो भी उसकी,
ऐ खुदा कुछ ऐसा कर की वो खुद मचल जाए मेरे करीब आने को।
महकती है याद उसीकी दिल में,
जिसके साथ के किस्से हज़ारों है मेरे पास, जहाँ भर को बताने को। #tourgurugram #khwaab #kgwrites #nojotohindi
महकती है किसी की याद दिल मे,
यारों आज उसे थोडा याद कर लेने दो।
हंसा तो बोहत हूँ उसके साथ ,
आज याद में उसकी थोडा रो लेने दो।
तरस गया हूं मै उसके बचपने में अपने गम भुलाने को,
कुछ तो करो यारों उसे मेरे पास बुलाने को।
वजह हो चाहे जो भी उसकी,
ऐ खुदा कुछ ऐसा कर की वो खुद मचल जाए मेरे करीब आने को।
महकती है याद उसीकी दिल में,
जिसके साथ के किस्से हज़ारों है मेरे पास, जहाँ भर को बताने को। #tourgurugram #khwaab #kgwrites #nojotohindi
keshavgoyal1622

Keshav Goyal

New Creator