Nojoto: Largest Storytelling Platform

वैसे तो प्यार की बहुत परिभाषाएं हैं लेकिन मेरी नजर

वैसे तो प्यार की बहुत परिभाषाएं हैं लेकिन मेरी नजर में प्यार हमेशा देखभाल, लाड-प्यार, रोमांटिक सैर, रोमांटिक बातचीत, Long ड्राइव, कैंडल लाइट डिनर डेट, हाथ पकड़ना, गले लगाना और सेक्स तक ही सीमित नहीं है, हाँ, ये कुछ छोटी-छोटी ऐसी चीजें हैं जो अपने पार्टनर के साथ अच्छी वाइस और बेहतरीन पल बनाती हैं एक हद तक यह अनिवार्य भी है। लेकिन सच मायने मैं सच्चा प्यार तो पार्टनर की ग्रोथ देखना है, उसकी जिम्मेदारी लेना है, आपस में मैच्योरिटी बनाना है, हर समस्या को सुलझाना और हर बार एक-दूसरे के साथ रहना और बुरे से बुरे वक्त में हार न मानना है, खामियों को स्वीकार करना और उन्हें दूर करने में मदद करता है, एक-दूसरे के सपनों का समर्थन करना, जरूरत पड़ने पर साथ देना, सराहना करना और हमेशा अपने साथी को अपने जीवन का सबसे अच्छा व्यक्ति मानते हुए उस पर गर्व करते रहना है।

©Rashu
  what is love?
rashmisingh5704

Rashu

New Creator

what is love? #विचार

627 Views