Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई मेरा भी खास था जिससे सारे राज बताकर सुकून मिलत

कोई मेरा भी खास था
जिससे सारे राज बताकर सुकून मिलता था
सबसे छुपाकर रखती थी जो
वो बातें भी उसे बताकर
बेफिक्र हो जाती थी।
जिससे मेरी सुबह की शुरुवात और रात ख़तम होती थी
रिश्ता बहुत गहरा था उससे 
उसके आगे कुछ ना बोल पाती थी
उसके गुस्से के आगे मैं झुक जाती थी
जिससे मेरी हर दुआ थी
ना जाने किसकी नजर लग गई हमारे रिश्ते को
जो हम जुड़ा हो गए

©Richa Mishra #जुदाई_शायरी 
# Alvida

#Love
कोई मेरा भी खास था
जिससे सारे राज बताकर सुकून मिलता था
सबसे छुपाकर रखती थी जो
वो बातें भी उसे बताकर
बेफिक्र हो जाती थी।
जिससे मेरी सुबह की शुरुवात और रात ख़तम होती थी
रिश्ता बहुत गहरा था उससे 
उसके आगे कुछ ना बोल पाती थी
उसके गुस्से के आगे मैं झुक जाती थी
जिससे मेरी हर दुआ थी
ना जाने किसकी नजर लग गई हमारे रिश्ते को
जो हम जुड़ा हो गए

©Richa Mishra #जुदाई_शायरी 
# Alvida

#Love