Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै हर नागपंचमी में सांपों को दूध पिलाता रहा वो प

मै हर नागपंचमी में 
सांपों को दूध पिलाता रहा

वो पांच नमाज रोज पढकर
मुझे ईद की सेवया खिलाता रहा

उसे पंसद थी हरियाली 
डस कर छुपने के लिए 

मेरा भगवा करता आमंत्रित 
जपने पूजने के लिए

ये नियत है प्रकृति है अपनी अपनी 
जिसकी जैसी कथनी करनी

हम शास्त्र संस्कृति सनातन के अनुयायी 
हमें जो शास्त्र कहे, वो है करनी

#रंग
#Sadharanmanushya

©#maxicandragon मै हर नागपंचमी में 
सांपों को दूध पिलाता रहा

वो पांच नमाज रोज पढकर
मुझे ईद की सेवया खिलाता रहा

उसे पंसद थी हरियाली 
डस कर छुपने के लिए
मै हर नागपंचमी में 
सांपों को दूध पिलाता रहा

वो पांच नमाज रोज पढकर
मुझे ईद की सेवया खिलाता रहा

उसे पंसद थी हरियाली 
डस कर छुपने के लिए 

मेरा भगवा करता आमंत्रित 
जपने पूजने के लिए

ये नियत है प्रकृति है अपनी अपनी 
जिसकी जैसी कथनी करनी

हम शास्त्र संस्कृति सनातन के अनुयायी 
हमें जो शास्त्र कहे, वो है करनी

#रंग
#Sadharanmanushya

©#maxicandragon मै हर नागपंचमी में 
सांपों को दूध पिलाता रहा

वो पांच नमाज रोज पढकर
मुझे ईद की सेवया खिलाता रहा

उसे पंसद थी हरियाली 
डस कर छुपने के लिए