Nojoto: Largest Storytelling Platform

वेळेला ना रंग है ना रूप है बस बिना रुकते चलता रहत

वेळेला ना रंग है ना रूप है 
बस बिना रुकते चलता रहता है 
इसलिये टाइम्स को दोष ना दो 
अपने कार्य को, अपने व्यवहार, 
निती को, अपने संस्कार को, दोष दो सब कुछ अच्छा बुरा कर्मो का 
और अपने कार्यो का ही हिसाब 'किताब होता है !
सदा सदा ही प्रभू की क्षमा मांगो 
कुछ से बहुत कुछ अच्छा होगा

©Rahul Sontakke "धन्यवाद प्रभू "
वेळेला ना रंग है ना रूप है 
बस बिना रुकते चलता रहता है 
इसलिये टाइम्स को दोष ना दो 
अपने कार्य को, अपने व्यवहार, 
निती को, अपने संस्कार को, दोष दो सब कुछ अच्छा बुरा कर्मो का 
और अपने कार्यो का ही हिसाब 'किताब होता है !
सदा सदा ही प्रभू की क्षमा मांगो 
कुछ से बहुत कुछ अच्छा होगा

©Rahul Sontakke "धन्यवाद प्रभू "