स्वार्थ के इस कलयुग से बच कर इस तरह का मुझे आशातीत स्नेह प्रदान करने वाली आप सभी साँसों से महत्वपूर्ण आत्माओं को हृदय की अंतिम सीमा से शुभकामनाओं जड़ित शुक्रिया। ईश्वर इस स्नेह और प्रेम को आशीष व दुआओं में परिवर्तित कर मुझसे जुड़े प्रत्येक प्राणी, विशेष कर इन निश्छल बच्चों और मुझ स्वयं को कृपा के रूप में निरन्तर अर्पित करता रहें और अपनी व दुनियाँ की इस मुहब्बत को मेरे लिए अनवरत रखें। इस तरह के हर एक लम्हें के लिए ईश्वर का, इस जीवन का और मेरे प्यारे बच्चा लोगों जैसी पावन आत्माओं का अकूत, अथाह, अपार, आभार, धन्यवाद, लव यू बच्चा लोगों, तुम ताउम्र याद रहोगे, दिल बन कर मुझ में धड़कते रहोगे। शुभ जीवन 😘❤️🙏 "ढोंग रचते हुए सब जाप हमको मिले, सब कुटिल और अहित शाप हमको मिले, इस जमाने ने तो हम से है छीना बहुत, पर है सुकून यह की आप हमको मिले।।" 🙏❤️चारण_गोविन्द❤️🙏 #jnv #mawphlang #MEGHALAYA #Love #Teacher #Student #चारण_गोविन्द #स्नेह