Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी आँखों से नज़्में नहीं बहती कहानियाँ नहीं उलझ

तेरी आँखों से
नज़्में नहीं बहती

कहानियाँ नहीं उलझती
तेरी ज़ुल्फ़ों में

कायनात नहीं झपकती
तेरी पलकों में

तेरी बाली का साहिल
नज़र नहीं आता

लहरें नहीं सम्भलती
तेरी पायल की

तेरे पैरों तले
सूरज नहीं शर्माता

पर सुनो ..
प्रेम है मुझे तुझसे
अगाध प्रेम
..❣️
बस प्रेम ♥️ यूं ही

©Gsm Sanju...भौकाली #तुम_बिन
तेरी आँखों से
नज़्में नहीं बहती

कहानियाँ नहीं उलझती
तेरी ज़ुल्फ़ों में

कायनात नहीं झपकती
तेरी पलकों में

तेरी बाली का साहिल
नज़र नहीं आता

लहरें नहीं सम्भलती
तेरी पायल की

तेरे पैरों तले
सूरज नहीं शर्माता

पर सुनो ..
प्रेम है मुझे तुझसे
अगाध प्रेम
..❣️
बस प्रेम ♥️ यूं ही

©Gsm Sanju...भौकाली #तुम_बिन