Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले रहती थी एक अल्हड़ता पहले रहती थी एकनिश्चिंतत

पहले रहती थी एक अल्हड़ता 
पहले रहती थी एकनिश्चिंतता 
पहले रहता था मन ओत प्रोत 
उज्जवल भविष्य के सपने 
उन्नत होने के झिलमिलाते नज़ारे  
दिखने लगते थे सामने  
और अब.... 
अदभुत वितृष्णा और विरक्ति  
खोखली यह खनखनाहट  
सूनी है धमक, गायब है चमक 
अंतर्लोक पड़ा विक्षुब्ध और मन पूरी तरह संत्रस्त।
बस एक विवाह ने सब कुछ बदल डाला है 
ज़िम्मेदारियों का एक टोकरा सदा के लिए सर पर रखा है । 
३९१/३६६  बारहवीं पढ़ने वाले एक युवक की जबरन शादी करा दी गई। अब वह परेशान है। विवाह आवश्यक है। अनिवार्य नहीं।
ये मेरे शब्द हैं, सबका अनुभव समान नहीं।
original yreeta-lakra-9mba
पहले रहती थी एक अल्हड़ता 
पहले रहती थी एकनिश्चिंतता 
पहले रहता था मन ओत प्रोत 
उज्जवल भविष्य के सपने 
उन्नत होने के झिलमिलाते नज़ारे  
दिखने लगते थे सामने  
और अब.... 
अदभुत वितृष्णा और विरक्ति  
खोखली यह खनखनाहट  
सूनी है धमक, गायब है चमक 
अंतर्लोक पड़ा विक्षुब्ध और मन पूरी तरह संत्रस्त।
बस एक विवाह ने सब कुछ बदल डाला है 
ज़िम्मेदारियों का एक टोकरा सदा के लिए सर पर रखा है । 
३९१/३६६  बारहवीं पढ़ने वाले एक युवक की जबरन शादी करा दी गई। अब वह परेशान है। विवाह आवश्यक है। अनिवार्य नहीं।
ये मेरे शब्द हैं, सबका अनुभव समान नहीं।
original yreeta-lakra-9mba
reetalakra2626

REETA LAKRA

New Creator