Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर रह कर भी दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता सच्चाई और ख़

दूर रह कर भी दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता 
सच्चाई और ख़ुलूस के साथ निभाना हर किसी को नहीं आता ।

दूर रह कर दिल बच्चों का तो कोई भी बहला लेता है लेकिन 
दूर रह कर मोहब्बत को निभाना हर किसी को नहीं आता।

अपने दिल में किसी को कोई ख़ास मक़ाम देता है अगर,
तो फ़िर ज़िंदगी में उसकी अहमियत भी कभी कम होने नहीं देता।

अपनी तन्हाई में भी तन्हा रह जाता है वो लेकिन 
वो ख़ास मक़ाम वो किसी और को हरगिज़ नहीं देता। 


#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #mohabbat 
#maqaam #ahamiyat 
#nojotohindi  #Quotes 
#24Sept  
shayari on life
दूर रह कर भी दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता 
सच्चाई और ख़ुलूस के साथ निभाना हर किसी को नहीं आता ।

दूर रह कर दिल बच्चों का तो कोई भी बहला लेता है लेकिन 
दूर रह कर मोहब्बत को निभाना हर किसी को नहीं आता।

अपने दिल में किसी को कोई ख़ास मक़ाम देता है अगर,
तो फ़िर ज़िंदगी में उसकी अहमियत भी कभी कम होने नहीं देता।

अपनी तन्हाई में भी तन्हा रह जाता है वो लेकिन 
वो ख़ास मक़ाम वो किसी और को हरगिज़ नहीं देता। 


#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #mohabbat 
#maqaam #ahamiyat 
#nojotohindi  #Quotes 
#24Sept  
shayari on life
shakilashikalgar1439

Sh@kila Niy@z

Silver Star
New Creator
streak icon268