Nojoto: Largest Storytelling Platform

सांवरे तेरे रंग में मै चार हो गया जब मुझे मेरे ईश्

सांवरे तेरे रंग में मै चार हो गया जब मुझे मेरे ईश्क का दीदार हो गया देखे थे जमाने में धोखे बहुत फिर भी उसके ईश्क पे मेरा दिल स्वरा हो गया फिर मुझे किसी पे ऎतबर हो गया।

ज़ख्म सिल दिए उसने मेरे घाव सारे भर गए जीने लगे हम फिर से किसी के लिए बाकी सारे अरमान दबे पड़े थे दिल में जल उठे जहां पहले मर रहे थे हम अब फिर से चल उठे।

.........✍️ साधु बाबा चल उठे
सांवरे तेरे रंग में मै चार हो गया जब मुझे मेरे ईश्क का दीदार हो गया देखे थे जमाने में धोखे बहुत फिर भी उसके ईश्क पे मेरा दिल स्वरा हो गया फिर मुझे किसी पे ऎतबर हो गया।

ज़ख्म सिल दिए उसने मेरे घाव सारे भर गए जीने लगे हम फिर से किसी के लिए बाकी सारे अरमान दबे पड़े थे दिल में जल उठे जहां पहले मर रहे थे हम अब फिर से चल उठे।

.........✍️ साधु बाबा चल उठे