Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना पहचान इस देश के शिव से ना ब्रह्मा ने इसे उभरा

ना पहचान इस देश के शिव से ना ब्रह्मा ने इसे उभरा 
इस देश को रोशन कर गया बाबा संविधान तुम्हारा
 मैं हूं नहीं मनुष्य मनुष्य तो मनु का अंश है
 मैं तो बस एक इंसान हूं बाबा साहब को पूजता मन से हैं
कह दू आकाश पवन से है, कह दूं आकाश पवन से है तुम भी दो साथ हमारा 
इस देश को रोशन कर गया बाबा संविधान  तुम्हारा
 रविदास से बडा ना संत है ना संविधान से बड़ी किताब 
बाबा साहब से बड़ा ना ज्ञानी जो भी पढ़ ले बने नवाब
नीयत ना होए खराब मैं हूं सच्ची बतलारा
 इस देश को रोशन कर गया बाबा संविधान तुम्हारा न पहचान इस देश की शिव से
ना पहचान इस देश के शिव से ना ब्रह्मा ने इसे उभरा 
इस देश को रोशन कर गया बाबा संविधान तुम्हारा
 मैं हूं नहीं मनुष्य मनुष्य तो मनु का अंश है
 मैं तो बस एक इंसान हूं बाबा साहब को पूजता मन से हैं
कह दू आकाश पवन से है, कह दूं आकाश पवन से है तुम भी दो साथ हमारा 
इस देश को रोशन कर गया बाबा संविधान  तुम्हारा
 रविदास से बडा ना संत है ना संविधान से बड़ी किताब 
बाबा साहब से बड़ा ना ज्ञानी जो भी पढ़ ले बने नवाब
नीयत ना होए खराब मैं हूं सच्ची बतलारा
 इस देश को रोशन कर गया बाबा संविधान तुम्हारा न पहचान इस देश की शिव से