Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्तों के संग कोई ट्रिप ख़ाली रस्तों पर फिर से हल

दोस्तों के संग कोई ट्रिप ख़ाली रस्तों पर फिर से हलचल फैलाउंगा 
 फिर एक दूसरे की बाइक से रेश लगाउंगा 
शराब के नश़े में बातों की बरसात होगी 
फिर से साथ में बेवजह स़ोर मचाउंगा 
पुरानी बीती बातें होंगी स्कूल के ज़माने की मुरझाए यादों के फूलों को ताज़ा कर पाउंगा
बहुत दिनों बाद मतलबी दुनिया को छोड़कर 
दोस्तों के संग कोई ट्रिप पर जाउंगा दोस्तों के संग कोई ट्रिप........
दोस्तों के संग कोई ट्रिप ख़ाली रस्तों पर फिर से हलचल फैलाउंगा 
 फिर एक दूसरे की बाइक से रेश लगाउंगा 
शराब के नश़े में बातों की बरसात होगी 
फिर से साथ में बेवजह स़ोर मचाउंगा 
पुरानी बीती बातें होंगी स्कूल के ज़माने की मुरझाए यादों के फूलों को ताज़ा कर पाउंगा
बहुत दिनों बाद मतलबी दुनिया को छोड़कर 
दोस्तों के संग कोई ट्रिप पर जाउंगा दोस्तों के संग कोई ट्रिप........