Nojoto: Largest Storytelling Platform

पतझड़ में .............. पेड़ से पत्तियों का तुटना

पतझड़ में ..............
पेड़ से पत्तियों का तुटना जितना सत्य है 
इंसान के दिल का तुटना भी उतना ही सत्य है!
तो जिस प्रकार पेड़ पर पुनः पत्ते उग आते हैं
उसी तरह दिल को भी पुनः उगने का मौका दो!

******************************
वक्त लगेगा पर फ़ूल जरूर खिलेंगे 
-
             पर याद रखना .........

  उन्हें फिर से मुरझाना भी है!

©M.K Meet
  #सत्य_वचन Meet✍️