Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाग ३ अब मै थोड़ा रूसा रुसा रहता हूं, आस तो अब कम

भाग ३

अब मै थोड़ा रूसा रुसा रहता हूं, आस तो अब कम ही करता हूं
अब मै भी धारीदार और पत्ते वाली अलग अलग कमीज़ पहनता हूं
शायद उनकी चमक से मेरी शक्ल पर भी चमक आए
उस जैसी सुन्दर ना सही, कोई बेगंन जैसी ही मिल जाए
अब मुझे भी तो किसी को काला कहना है,
वो नल फिर से ठीक कराना है, 
अब मेरी मां किसी की तारीफ करे , सारे संजोग में मिटाता हूं,
नहीं चाहिए मुमताज़ मुझे, ना कोई बड़ी पराकाष्ठा है
बस एक लड़की आए मुझे उसी नल पर बुलाए
अबकी बार मै जामुनी कमीज़ ही पहनूंगा, देखो कैसे मुझे काला कहती है
इस बार मेरा वादा है तंज मेरी शक्ल ना होने दूंगा
चाहे छूट जाए ये सफ़र मेरा, नल को ना बिगड़ने दूंगा
इति समाप्त।

©Situation Teller the last part
hope you enjoyed #situation #shubhamtyagiquotes #situationteller #nojotohindi #nojotostory #nojototrending

#gaon
भाग ३

अब मै थोड़ा रूसा रुसा रहता हूं, आस तो अब कम ही करता हूं
अब मै भी धारीदार और पत्ते वाली अलग अलग कमीज़ पहनता हूं
शायद उनकी चमक से मेरी शक्ल पर भी चमक आए
उस जैसी सुन्दर ना सही, कोई बेगंन जैसी ही मिल जाए
अब मुझे भी तो किसी को काला कहना है,
वो नल फिर से ठीक कराना है, 
अब मेरी मां किसी की तारीफ करे , सारे संजोग में मिटाता हूं,
नहीं चाहिए मुमताज़ मुझे, ना कोई बड़ी पराकाष्ठा है
बस एक लड़की आए मुझे उसी नल पर बुलाए
अबकी बार मै जामुनी कमीज़ ही पहनूंगा, देखो कैसे मुझे काला कहती है
इस बार मेरा वादा है तंज मेरी शक्ल ना होने दूंगा
चाहे छूट जाए ये सफ़र मेरा, नल को ना बिगड़ने दूंगा
इति समाप्त।

©Situation Teller the last part
hope you enjoyed #situation #shubhamtyagiquotes #situationteller #nojotohindi #nojotostory #nojototrending

#gaon
shubhamtyagi8680

Fit Shayar

New Creator