तन तेरा धूल हो जाएगा अस्थि पंजर तेरा परिवार चुन लेगा काया तेरी राख हो पानी में घुल जाएगी सगे संबंधियों का कुछ दिन का शोक हो जाएगा त्योहारों पर्व पर तुझे याद कर लिया जाएगा जीवन पर्यन्त जो धन दौलत बनाया काम ना आएगा कर्मगति वाणी से जितना कमाया वो साथ जाएगा ये संसार भव सागर है फिर यूँही बहता जाएगा । ©Govind Hersal #emptiness #Death #finaltruth #Jeevan