Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन बिटिया ये सात समंदर तू तो लांघे जाए खुली हथेली

सुन बिटिया ये सात समंदर तू तो लांघे जाए
खुली हथेली पर पैरों की छाप तेरी रह जाए

कल तक जो तू गुड़िया थी आज हुई आकाश 
पंख लगा कर हाथ हौसला सूरज करे तलाश 

मिट्टी की तासीर पहनना और तारों का ताज 
बच्चों और बूढ़ों के दिल में करना है जो राज 

रंग फकीरों के रंगना तू ओढ़ा अदब का ढंग 
सर की हो हर बात फ़लक, माहौल हो जितना तंग 

मुट्ठी में भर लेना नूर और आँख कहकशां करना 
राह तपिश का दरिया दहके पर तू कभी ना डरना 

पैरों को सब्बल करना और हाथों को हथियार 
जुर्रत की पतवार बदलती है वक़त की धार

जब पछुआ के घुंघरू बाजे बात तेरी कह जाए 
खुली हथेली पर पैरों की छाप तेरी रह जाए #NojotoQuote Wonder बिटिया

#skand #wondernayal #panovanya #paris #geneva
सुन बिटिया ये सात समंदर तू तो लांघे जाए
खुली हथेली पर पैरों की छाप तेरी रह जाए

कल तक जो तू गुड़िया थी आज हुई आकाश 
पंख लगा कर हाथ हौसला सूरज करे तलाश 

मिट्टी की तासीर पहनना और तारों का ताज 
बच्चों और बूढ़ों के दिल में करना है जो राज 

रंग फकीरों के रंगना तू ओढ़ा अदब का ढंग 
सर की हो हर बात फ़लक, माहौल हो जितना तंग 

मुट्ठी में भर लेना नूर और आँख कहकशां करना 
राह तपिश का दरिया दहके पर तू कभी ना डरना 

पैरों को सब्बल करना और हाथों को हथियार 
जुर्रत की पतवार बदलती है वक़त की धार

जब पछुआ के घुंघरू बाजे बात तेरी कह जाए 
खुली हथेली पर पैरों की छाप तेरी रह जाए #NojotoQuote Wonder बिटिया

#skand #wondernayal #panovanya #paris #geneva
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator