Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोते रोते मुस्कुराने का हुनर रखती हूं खुश न होते ह

रोते रोते मुस्कुराने का हुनर रखती हूं
खुश न होते हुए भी 
खुश दिखने की तरकीब रखती हूं
जानती हूं कि ये दुनिया नहीं हो सकती किसी की
पर फिर सब मेरे अपने हैं ये वहम
 अपने दिल में रखती हूं !
वैसे तो मैं मर ही चुकी हूं अंदर से
लेकिन दुनिया के आगे
 ज़िन्दादिली होने का पहचान  रखती हूं !
यू तो ज्यादा उम्र नहीं हैं मेरी मगर 
बहुत बुरे हादसे देखे हैं इस छोटी सी जिंदगी में मैंने
यूं ही तो नहीं मैं अपना नाम भुमि "काव्या" रखती हूं!
इतनी जल्दी क्या है तुम्हे मुझे जानने कि
बताओ क्या मैं तुम्हारी ज़िंदगी में कोई अहमियत रखती हूं!

©sweetie Bhumi
  #me