सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला एक मैली कमीज का लड़का , सड़क के किनारे आती जाती , गाड़ियों को हाथ दे कर , रूकवाने की कोशिश कर रहा था । अमूमन सभी को मगर , उजले स्वच्छ कपड़े पहने अफसर , की तरफ इशारा नही किया । संभव है वो इस दर्शन से , परिचित हो , की उजले रंग के कपड़ो वाले , लोगों का मन मैला होता है । ✍️विनोद ©Vinod mehra #School #dil #pyaar #vinodmehrashayari #vinod #Shayar #kavi #kavita #FadingAway