Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बिहार..! -------------+++

बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बिहार..!
-------------+++++---------+++++++---

इकदम सही , बिहार की शिक्षा व्यवस्था एकदम चरमरा गई है, आम जन को इस विषय पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि जो शिक्षक , सक्षम है कम से कम उनको तो गणना और सर्वेक्षण से दूर रखा जाए, ताकि बिहार के उज्जवल भविष्य को अंधेरे में जाने से बचाया जा सके ! इसके लिए सरकार शिक्षकों का वार्षिक मुल्यांकण विधि का सहारा ले , और प्रोत्साहित राशि तय करें , ताकि हर वर्ष मुल्यांकण परिक्षा में सफल लोगों को 1000 रूपए माह  की वृद्धि की जा सके , ताकि उनको अपने शिक्षा और शिक्षण पर गर्व हो , और एक समय ऐसा भी आएगा कि जो शिक्षक लगातार दस वर्षों से मुल्यांकण परिक्षा में सफल हो रहा है , वहीं विधालय का प्रधान शिक्षक होगा ! और असफल शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ सारे काम भी कराएं अन्यथा अयोग्यता के आधार पर तीन परिक्षा में असफल शिक्षकों को 1000 मासिक कम करने लगे , बस सब सुधर जाएगा  !
बिहार के सरकारी स्कूलों में, बच्चों को फिर से वही शिक्षा व्यवस्था मिलेगी, जिसके लिए बिहार कभी सिरमौर रहा है !

इसके लिए आम जनता, अभिभावकों, विधायक, मुखियाओं, वार्ड सदस्य और विधालय समितियों को भी आगे आना होगा, और निस्वार्थ भाव से , निष्पक्ष रूप से ACR और मुल्यांकण विधि को अमल में लाने को तैयार रहना होगा ! तभी अपने समाज और बिहार की शिक्षण संस्थानों में प्रगतिशीलता और ज्ञान दर्पण की झलक प्रस्फुटित होती नजर आएंगी !
माननीय मुख्यमंत्री जी से भी अपील है कि , बिहार जो कभी ज्ञान का प्रकाश, प्रज्वलित करता था, और पुरा विश्व जिससे प्रकाशित होते थे , आज उसी बिहार की शिक्षण संस्थानों की शिक्षा निति पर पुनर्विचार करे , और नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसी शाख को , धरातल पर पुनर्स्थापित करने का प्रयास करें, ताकि बिहार जो शिक्षा, शिक्षण-प्रशिक्षण या किसी भी कम्पटिशन में अपने जीत का परचम लहराता आया है, वो आगे भी बरकरार रहे , अन्यथा आगे की कुछ दिनों और वर्षों में आप की गरिमा धूमिल होने से , कोई नहीं बचा सकता ! अब आप SSC   या UPSC के परिक्षा परिणाम में आए गिरावट को नजरंदाज नहीं कर सकते , बेहतर हो वक्त रहते संभल जाइए, तो एक नई तस्वीरें पेश करने से , हम बिहारियों का कोई जोड़ है क्या ..?

अनवर हुसैन अणु भागलपुरी
     Founder ✒️
Owr Hands 4 U

©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri #Bihar-education
बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बिहार..!
-------------+++++---------+++++++---

इकदम सही , बिहार की शिक्षा व्यवस्था एकदम चरमरा गई है, आम जन को इस विषय पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि जो शिक्षक , सक्षम है कम से कम उनको तो गणना और सर्वेक्षण से दूर रखा जाए, ताकि बिहार के उज्जवल भविष्य को अंधेरे में जाने से बचाया जा सके ! इसके लिए सरकार शिक्षकों का वार्षिक मुल्यांकण विधि का सहारा ले , और प्रोत्साहित राशि तय करें , ताकि हर वर्ष मुल्यांकण परिक्षा में सफल लोगों को 1000 रूपए माह  की वृद्धि की जा सके , ताकि उनको अपने शिक्षा और शिक्षण पर गर्व हो , और एक समय ऐसा भी आएगा कि जो शिक्षक लगातार दस वर्षों से मुल्यांकण परिक्षा में सफल हो रहा है , वहीं विधालय का प्रधान शिक्षक होगा ! और असफल शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ सारे काम भी कराएं अन्यथा अयोग्यता के आधार पर तीन परिक्षा में असफल शिक्षकों को 1000 मासिक कम करने लगे , बस सब सुधर जाएगा  !
बिहार के सरकारी स्कूलों में, बच्चों को फिर से वही शिक्षा व्यवस्था मिलेगी, जिसके लिए बिहार कभी सिरमौर रहा है !

इसके लिए आम जनता, अभिभावकों, विधायक, मुखियाओं, वार्ड सदस्य और विधालय समितियों को भी आगे आना होगा, और निस्वार्थ भाव से , निष्पक्ष रूप से ACR और मुल्यांकण विधि को अमल में लाने को तैयार रहना होगा ! तभी अपने समाज और बिहार की शिक्षण संस्थानों में प्रगतिशीलता और ज्ञान दर्पण की झलक प्रस्फुटित होती नजर आएंगी !
माननीय मुख्यमंत्री जी से भी अपील है कि , बिहार जो कभी ज्ञान का प्रकाश, प्रज्वलित करता था, और पुरा विश्व जिससे प्रकाशित होते थे , आज उसी बिहार की शिक्षण संस्थानों की शिक्षा निति पर पुनर्विचार करे , और नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसी शाख को , धरातल पर पुनर्स्थापित करने का प्रयास करें, ताकि बिहार जो शिक्षा, शिक्षण-प्रशिक्षण या किसी भी कम्पटिशन में अपने जीत का परचम लहराता आया है, वो आगे भी बरकरार रहे , अन्यथा आगे की कुछ दिनों और वर्षों में आप की गरिमा धूमिल होने से , कोई नहीं बचा सकता ! अब आप SSC   या UPSC के परिक्षा परिणाम में आए गिरावट को नजरंदाज नहीं कर सकते , बेहतर हो वक्त रहते संभल जाइए, तो एक नई तस्वीरें पेश करने से , हम बिहारियों का कोई जोड़ है क्या ..?

अनवर हुसैन अणु भागलपुरी
     Founder ✒️
Owr Hands 4 U

©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri #Bihar-education