मैं जी रहा हूं अब तेरी याद के सहारे तेरे कहे गए हर बात के सहारे तु भूल गई मुझको जैसे थी कोई सपना हमेशा गैर समझा नहीं समझा कभी भी अपना कैसे बताऊं तुमको तुम याद हो मुझे अब अभी ना भूल पाया तुझे ना तब भी ना अब भी तुम याद नहीं करते क्यों तुम बात नहीं करते इशारे तो करते हो जज्बात नहीं करते जी रहा हूं और तेरी याद के सहारे तेरे कहे गए हर बात के सहारे ©U.guljar #SAD #Love #peyar राजस्थानी छोरी