Nojoto: Largest Storytelling Platform

*गीत* *तारीफ-ए-हुस्न* उसके बालों पर गुलाब उसका चे

*गीत*
*तारीफ-ए-हुस्न*
उसके बालों पर गुलाब 
उसका चेहरा आफताब 
उसकी मोरनी सी चाल 
उसके रेशम जैसे बाल ।।
कर गई निहाल गोरी कर गई निहाल!!

मिज़ाज आशिकाना अंदाज शायराना ।
उसकी हँसी में जादू दिल करे बेकाबू ।
उसकी अदा बेमिसाल हुआ दिल का बुरा हाल ।
गोरी कर गई निहाल गोरी कर गई निहाल ।।

देखते ही उसको दिल हो गया दीवाना ।
बन गया है दिल मेरा उसी का ठिकाना ।
वो मिल जाए अगर तो हो जायेगा कमाल ।
कर गई निहाल गोरी कर गई निहाल ।
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 28 अप्रैल 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #गुलाब #खूबसूरत #सुंदर #तारीफ #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो  Ruchi Rathore Reena R singh Vidushi Sarita Gupta indu singh Swati Srivastava