मरी नहीं, जिंदा हूं मैं..... तेरे किए कुकर्म पे, बहोत शर्मिंदा हूं मैं, हां अभी जिंदा हूं मैं.... मर गई इन्सानियत, मरा नहीं इंसान है...... जिस्म नोच कर खाने वाला, जिंदा अभी हैवान है..... शरीर जल कर राख हुआ, रुह अभी जिंदा है... इंसान की लिबास में, घुम रहा अभी दरिंदा है..... काल कोठरी में लटका , मौत का काला फंदा हूं मैं.... हां अभी जिंदा हूं मैं.... हां अभी जिंदा हूं मैं.... ©Sandhya मरी नहीं ज़िंदा हूं मैं #Rape #rapevictim #Rap #justice #nojotoapp #nojotonews #girlsvoice #sexualharassment #writer #standAlone