Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे प्यारे माता-पिता.... 30-05-1985 ये वो तिथि है

मेरे प्यारे माता-पिता....
30-05-1985 ये वो तिथि है,
जिस दिन आप दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़,
अग्नि को साक्षी मान, विवाह के सात वचन साथ लिए थे।
जीवन की सभी परिस्थितियों में,
सभी ग़मों, सभी खुशियों में,
एक साथ चलने के लिए एक-दूसरे को स्वीकार किया था।
फिर चाहे जीवन में क्यों न कितनी विषम परिस्थितियां आयीं हो,
आप साथ रहे।
और उस वचन को पूरी कर्तव्य-निष्ठा के साथ निभाया,
जीवन के सभी अच्छे और बुरे दिनों में साथ रहते,
आज आप दोनों ने जीवन के 39 वर्ष एक दूसरे के साथ पूरे कर लिए।
मैं महादेव से प्रार्थना करूँगा कि, धरा के अंतिम छोर तक
आप दोनों के साथ का कारवां यूँ ही हमेशा चलता रहें।
मेरे प्यारे माता-पिता आप दोनों लोगों को वैवाहिक वर्षगाँठ हार्दिक शुभकामनाएं.💐❤️🎂
आप दोनों लोगों का प्यार सदैव बना रहे।
आप दोनों लोगों को मेरा ढेर सारा प्यार..
                          आप दोनों का 
                             " नटखट "
                            ❣️

©Vineet Rai #happyaniversary
मेरे प्यारे माता-पिता....
30-05-1985 ये वो तिथि है,
जिस दिन आप दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़,
अग्नि को साक्षी मान, विवाह के सात वचन साथ लिए थे।
जीवन की सभी परिस्थितियों में,
सभी ग़मों, सभी खुशियों में,
एक साथ चलने के लिए एक-दूसरे को स्वीकार किया था।
फिर चाहे जीवन में क्यों न कितनी विषम परिस्थितियां आयीं हो,
आप साथ रहे।
और उस वचन को पूरी कर्तव्य-निष्ठा के साथ निभाया,
जीवन के सभी अच्छे और बुरे दिनों में साथ रहते,
आज आप दोनों ने जीवन के 39 वर्ष एक दूसरे के साथ पूरे कर लिए।
मैं महादेव से प्रार्थना करूँगा कि, धरा के अंतिम छोर तक
आप दोनों के साथ का कारवां यूँ ही हमेशा चलता रहें।
मेरे प्यारे माता-पिता आप दोनों लोगों को वैवाहिक वर्षगाँठ हार्दिक शुभकामनाएं.💐❤️🎂
आप दोनों लोगों का प्यार सदैव बना रहे।
आप दोनों लोगों को मेरा ढेर सारा प्यार..
                          आप दोनों का 
                             " नटखट "
                            ❣️

©Vineet Rai #happyaniversary
vineetrai5253

Vineet Rai

New Creator