Nojoto: Largest Storytelling Platform

पैसा प्राण होता तो लोग अमर हो जाते ! बिना शास्त्र

पैसा प्राण होता तो लोग अमर हो जाते !
बिना शास्त्र के शस्त्र उठालिए तो देव दैत्य का अंतर पाते !
जीवन जगत भाव सास्वत है भौतिकता की क्षणिक अदाएं
चमक दमक सब मिट जाएंगी
शेष रहेगा तो देखोगे
जीवन के अंतिम क्षण में तुम
वहां न पैसा न अस्त्र न शस्त्र बचा हुआ
केवल आध्यात्मिक है !
🌱😂😂🍨💕🍎🐒🍉🍧🙋👨😊 #tulika prasad ji के कॉलेब्रेशन से प्रेरित यह पंक्तियां उन्ही को समर्पित
#komal sharma
#भौतिकता
# shweta mishra 
#प्राण  
#आध्यात्मिक
पैसा प्राण होता तो लोग अमर हो जाते !
बिना शास्त्र के शस्त्र उठालिए तो देव दैत्य का अंतर पाते !
जीवन जगत भाव सास्वत है भौतिकता की क्षणिक अदाएं
चमक दमक सब मिट जाएंगी
शेष रहेगा तो देखोगे
जीवन के अंतिम क्षण में तुम
वहां न पैसा न अस्त्र न शस्त्र बचा हुआ
केवल आध्यात्मिक है !
🌱😂😂🍨💕🍎🐒🍉🍧🙋👨😊 #tulika prasad ji के कॉलेब्रेशन से प्रेरित यह पंक्तियां उन्ही को समर्पित
#komal sharma
#भौतिकता
# shweta mishra 
#प्राण  
#आध्यात्मिक