जन्मी वाराणसी में वो झाँसी की रानी थी, प्रेम से "मनु" नाम धरा वो "छबीली"भी कहलाती थी l घोड़े की सवारी करती, तलवारों से लडती थी, नारी वो शक्ति स्वरुप, किसी से न डरती थी l गंगाधर की पत्नी बनी वो रानी "लक्ष्मीबाई" थी, विधाता के आगे न डिगती ऐसी वो मर्दानी थी l अंग्रेजों से टक्कर लेती, हिम्मत कभी न हारी थी, कायर बन न जी पाती, आजादी की दीवानी थी l हर तलवार खून से रंगी, दुश्मनों को मार गिराती थी, उसके आगे घुटने टेके, अंग्रेजों की टोली थी l सामने कोई टिक न सका, उसने तो जीत की ठानी थी, मर कर भी वो अमर हो चली, हैरत वाली ये कहानी थी l ©Dr SONI #JhansiKiRani #motivationalquotes#morningquotes #IshqUnlimited#LOVEGUITAR#Love#zindagikerang#love