Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्मी वाराणसी में वो झाँसी की रानी थी, प्रेम से "म

जन्मी वाराणसी में वो झाँसी की रानी थी,
प्रेम से "मनु" नाम धरा वो "छबीली"भी कहलाती थी l
घोड़े की सवारी करती, तलवारों से लडती थी,
नारी वो शक्ति स्वरुप, किसी से न डरती थी l
गंगाधर की पत्नी बनी वो रानी "लक्ष्मीबाई" थी,
विधाता के आगे न डिगती ऐसी वो मर्दानी थी l
अंग्रेजों से टक्कर लेती, हिम्मत कभी न हारी थी,
कायर बन न जी पाती, आजादी की दीवानी थी l
हर तलवार खून से रंगी, दुश्मनों को मार गिराती थी,
उसके आगे घुटने टेके, अंग्रेजों की टोली थी l
सामने कोई टिक न सका, उसने तो जीत की ठानी थी,
मर कर भी वो अमर हो चली, हैरत वाली ये कहानी थी l

©Dr SONI #JhansiKiRani  #motivationalquotes#morningquotes #IshqUnlimited#LOVEGUITAR#Love#zindagikerang#love
जन्मी वाराणसी में वो झाँसी की रानी थी,
प्रेम से "मनु" नाम धरा वो "छबीली"भी कहलाती थी l
घोड़े की सवारी करती, तलवारों से लडती थी,
नारी वो शक्ति स्वरुप, किसी से न डरती थी l
गंगाधर की पत्नी बनी वो रानी "लक्ष्मीबाई" थी,
विधाता के आगे न डिगती ऐसी वो मर्दानी थी l
अंग्रेजों से टक्कर लेती, हिम्मत कभी न हारी थी,
कायर बन न जी पाती, आजादी की दीवानी थी l
हर तलवार खून से रंगी, दुश्मनों को मार गिराती थी,
उसके आगे घुटने टेके, अंग्रेजों की टोली थी l
सामने कोई टिक न सका, उसने तो जीत की ठानी थी,
मर कर भी वो अमर हो चली, हैरत वाली ये कहानी थी l

©Dr SONI #JhansiKiRani  #motivationalquotes#morningquotes #IshqUnlimited#LOVEGUITAR#Love#zindagikerang#love
sumankumar5999

Dr SONI

Silver Star
New Creator