Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोमल है दिल, नर्म हैं एहसास, जीवन की इस राह में, च

कोमल है दिल, नर्म हैं एहसास,
जीवन की इस राह में, चलते हैं हम खास।

आँखों में हैं सपने, दिल में है विश्वास,
मंजिलों की तलाश में, बढ़ते हैं हर आबास।

सूरज की पहली किरण से, रोशन होता आकाश,
उम्मीदों के दीप से, जगमग है हर प्रकाश।

खुशियों की बारिश में, भीगता हर इक रास,
दुःख की छाया में भी, मुस्कुराता है आभास।

जीवन का यह गीत, सदा सुरीला रहे,
कोमल है दिल, इसे कोमल ही रहने दें।

©Rounak kumar
  #Heart