Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत समय पहले कि बात है भीषण गर्मी(उग्र धर्मान्धता

बहुत समय पहले कि बात है
भीषण गर्मी(उग्र धर्मान्धता) में बस (बस किसका प्रतीक होता यह आप तय कर लें) अपनी अनिश्चित गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी,
एक तो निश्चित आकार-प्रकार(संकीर्ण विचारधारा) की बस ऊपर से भीषण गर्मी,
 बस में 1 सीट और उस पर 2 महिलाएं,
 वैसे बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी, लेकिन हम बात कर रहे हैं एक सीट पर 2 महिलाओं की, अचानक एक महिला उठी और उसने खिड़की बंद करते हुए कहा मुझे हवा से परेशानी हो रही है तभी दूसरी महिला ने खिड़की खोलते हुए कहा मुझे बंद खिड़की से घुटन हो रही है।
 जानते हैं फिर क्या हुआ,
 खिड़की बंद होने और खुलने का सिलसिला शुरू हो गया उग्रता बढ़ती जा रही थी परिणामतः दोनों महिलाओं के बाल एक दूसरे के हाथ में आ गए, 
 बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया,
तभी एक सज्जन उठे और दोनों महिलाओं को डांटते हुए कहा अरे मूर्खों तुम्हारी मति मारी गई है जिस खिड़की(प्रतीक आप तय करें "ना मंदिर  कहेंगे ना मस्जिद कहेंगे) के लिए तुम लोग लड़ रही हो उसमें तो शीशा(ईश्वर-अल्लाह-गाॅड-वाहेगुरू) है ही नहीं।
 दोनों महिलाएं स्तब्ध और अवाक रह गईं।

नोट:-  इसलिए कहते हैं ज्ञानी से ज्ञानी मिले होय ज्ञान की बात और गद्हा से गद्हा मिले चले धड़ाधड़ लात।।।

लेखक:- चौधरी अनिल कुमार राज (प्रिंस राज)
#ianilraj01 बहुत समय पहले कि बात है
भीषण गर्मी(उग्र धर्मान्धता) में बस (बस किसका प्रतीक होता यह आप तय कर लें) अपनी अनिश्चित गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी,
एक तो निश्चित आकार-प्रकार(संकीर्ण विचारधारा) की बस ऊपर से भीषण गर्मी,
 बस में 1 सीट और उस पर 2 महिलाएं,
 वैसे बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी, लेकिन हम बात कर रहे हैं एक सीट पर 2 महिलाओं की, अचानक एक महिला उठी और उसने खिड़की बंद करते हुए कहा मुझे हवा से परेशानी हो रही है तभी दूसरी महिला ने खिड़की खोलते हुए कहा मुझे बंद खिड़की से घुटन हो रही है।
 जानते हैं फिर क्या हुआ,
 खिड़की बंद होने और खुलने का सिलसिला शुरू हो गया उग्रता बढ़ती जा रही थी परिणामतः दोनों महिलाओं के बाल एक दूसरे के हाथ में आ गए, 
 बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया,
बहुत समय पहले कि बात है
भीषण गर्मी(उग्र धर्मान्धता) में बस (बस किसका प्रतीक होता यह आप तय कर लें) अपनी अनिश्चित गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी,
एक तो निश्चित आकार-प्रकार(संकीर्ण विचारधारा) की बस ऊपर से भीषण गर्मी,
 बस में 1 सीट और उस पर 2 महिलाएं,
 वैसे बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी, लेकिन हम बात कर रहे हैं एक सीट पर 2 महिलाओं की, अचानक एक महिला उठी और उसने खिड़की बंद करते हुए कहा मुझे हवा से परेशानी हो रही है तभी दूसरी महिला ने खिड़की खोलते हुए कहा मुझे बंद खिड़की से घुटन हो रही है।
 जानते हैं फिर क्या हुआ,
 खिड़की बंद होने और खुलने का सिलसिला शुरू हो गया उग्रता बढ़ती जा रही थी परिणामतः दोनों महिलाओं के बाल एक दूसरे के हाथ में आ गए, 
 बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया,
तभी एक सज्जन उठे और दोनों महिलाओं को डांटते हुए कहा अरे मूर्खों तुम्हारी मति मारी गई है जिस खिड़की(प्रतीक आप तय करें "ना मंदिर  कहेंगे ना मस्जिद कहेंगे) के लिए तुम लोग लड़ रही हो उसमें तो शीशा(ईश्वर-अल्लाह-गाॅड-वाहेगुरू) है ही नहीं।
 दोनों महिलाएं स्तब्ध और अवाक रह गईं।

नोट:-  इसलिए कहते हैं ज्ञानी से ज्ञानी मिले होय ज्ञान की बात और गद्हा से गद्हा मिले चले धड़ाधड़ लात।।।

लेखक:- चौधरी अनिल कुमार राज (प्रिंस राज)
#ianilraj01 बहुत समय पहले कि बात है
भीषण गर्मी(उग्र धर्मान्धता) में बस (बस किसका प्रतीक होता यह आप तय कर लें) अपनी अनिश्चित गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी,
एक तो निश्चित आकार-प्रकार(संकीर्ण विचारधारा) की बस ऊपर से भीषण गर्मी,
 बस में 1 सीट और उस पर 2 महिलाएं,
 वैसे बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी, लेकिन हम बात कर रहे हैं एक सीट पर 2 महिलाओं की, अचानक एक महिला उठी और उसने खिड़की बंद करते हुए कहा मुझे हवा से परेशानी हो रही है तभी दूसरी महिला ने खिड़की खोलते हुए कहा मुझे बंद खिड़की से घुटन हो रही है।
 जानते हैं फिर क्या हुआ,
 खिड़की बंद होने और खुलने का सिलसिला शुरू हो गया उग्रता बढ़ती जा रही थी परिणामतः दोनों महिलाओं के बाल एक दूसरे के हाथ में आ गए, 
 बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया,

बहुत समय पहले कि बात है भीषण गर्मी(उग्र धर्मान्धता) में बस (बस किसका प्रतीक होता यह आप तय कर लें) अपनी अनिश्चित गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, एक तो निश्चित आकार-प्रकार(संकीर्ण विचारधारा) की बस ऊपर से भीषण गर्मी, बस में 1 सीट और उस पर 2 महिलाएं, वैसे बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी, लेकिन हम बात कर रहे हैं एक सीट पर 2 महिलाओं की, अचानक एक महिला उठी और उसने खिड़की बंद करते हुए कहा मुझे हवा से परेशानी हो रही है तभी दूसरी महिला ने खिड़की खोलते हुए कहा मुझे बंद खिड़की से घुटन हो रही है। जानते हैं फिर क्या हुआ, खिड़की बंद होने और खुलने का सिलसिला शुरू हो गया उग्रता बढ़ती जा रही थी परिणामतः दोनों महिलाओं के बाल एक दूसरे के हाथ में आ गए, बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, #spark #ianilraj01