Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहते हैं जो मरता यहां एक बार वो दोबारा जीवित नहीं

कहते हैं जो मरता यहां एक बार वो दोबारा जीवित नहीं हो सकता,
तो बताओ लोकतंत्र की हत्या पश्चात आज भी जीवित कैसे रहा,
घायल हुआ था सन् 75 में वो किसी के निजी स्वार्थ खातिर,
पर देश हित और देश पर मर मिटने वालो ने इसे बचा लिया,
घाव आज भी ताज़ा यह जो हर भारतीय के दिमाग पर छाप छोड़ गया,
इसलिए तो अस्सी के दशक का नाम आते ही सबसे पहले आपातकाल का मंज़र आंखो के सामने तैरने लगा #darkness 
#Emergency 
#democracylost 
#shameful
कहते हैं जो मरता यहां एक बार वो दोबारा जीवित नहीं हो सकता,
तो बताओ लोकतंत्र की हत्या पश्चात आज भी जीवित कैसे रहा,
घायल हुआ था सन् 75 में वो किसी के निजी स्वार्थ खातिर,
पर देश हित और देश पर मर मिटने वालो ने इसे बचा लिया,
घाव आज भी ताज़ा यह जो हर भारतीय के दिमाग पर छाप छोड़ गया,
इसलिए तो अस्सी के दशक का नाम आते ही सबसे पहले आपातकाल का मंज़र आंखो के सामने तैरने लगा #darkness 
#Emergency 
#democracylost 
#shameful