Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black तुम्हारे वास्ते हमनें सनम खुद को भूल

Black  तुम्हारे  वास्ते   हमनें  सनम  खुद  को  भूला  डाला 
मुझॆ  जो  ना  दिखे तुम तो है फिर खुद को मिटा डाला
तुम्हीं  से  इश्क  करता  हूँ   तुम्हीं   चाहत   हमारी  हो  
जो  दिल  से  ना  कभी उतरी सनम तुम वो खुमारी हो 
तुम्हें  दिल  में  बसाकर हमनें  खुद  को  ही  सजाया है 
तेरा  ही  अक्स  लेकर  के  सनम  खुद  को रिझाया है  
कि  दिल  बेताब  है  कि  हमनें  ये  क्या  रोग ले डाला 
जिसे  दिल  भूलना   चाहे  उसी  को  याद  कर  डाला 
हूँ गुनेह्गार  मैं  दिल  का  ना  मिलनी  कोई  माफी  है 
मैंने  जो  भी  खता  की  उसकी अब ना कोई माफी है 
कि दिल का चैन खोके हमनें खुद को बर्बाद कर डाला 
जो  भूले  से  नहीँ  होना  था  वो  है  इश्क  कर  डाला

©ANOOP PANDEY
  #Morning💚 PRIYANKA GUPTA(gudiya) ~alonegirl Shilpa yadav Richa Chaubey (R.j) Riya. jha...
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon1

Morning💚 PRIYANKA GUPTA(gudiya) ~alonegirl Shilpa yadav Richa Chaubey (R.j) Riya. jha... #Poetry #morning🙋

657 Views