मैं भी शून्य,तुम भी शून्य,सब शून्य का हिसाब है शून्य से शून्य जुड़ गया फिर भी शून्य ही जवाब है शून्य से ही शुरू हुआ,शून्य पर ही ख़त्म है ये सफ़र है शून्य से शून्य तक,ज़िदगी शून्य की किताब है कहानी-किस्से सब ठीक हैं,कुछ ठीक भी लाजवाब हैं लाजवाब भी शून्य हो गया,अब शून्य ही बेहिसाब हैं परख़ने को लोग परख़ रहे,ज़िदगी के हर सवाल को कहां कोई परख़ सका,शून्य के कमाल को बचपन में लगती थी घुटनों पर जो,अब वो चोट दिलों पर लग रही पहले डरते थे हम शून्य से,अब ज़िदंगी ही शून्य हो गई अभी मेरी तरफ़ नज़र ना कर,मैं ख़ुद को जऱा सम्हाल लूं, तेरी निगाहों में भी एक शून्य है,उस शून्य को ख़ुद में उतार लूं... Abhishek Trehan #शून्य #numb #emptiness #सूनापन #yqdidi #कविता #lifelessons #lifepoetry