Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूल कर प्यार किसी का दिल से तुम आठ आठ आंसू र

भूल कर प्यार किसी का दिल से
तुम  आठ  आठ   आंसू   रोवोगे
पाकर भी प्यार  किसी  का  तुम 
उसके प्यार को एक दिन तरसोगे!
कदर ना जानी अनमोल रिश्तों का
गुमां  जो  था  तुमको रिश्तों  का 
उसी के खातिर तुम एक दिन तड़पोगे।
दिल का ख़ज़ाना लूटा तो फिर क्या खोना
हाथ  पकड़  फिर  सर  धुनना  तुम
अपने किए पे शर्मिंदा होना
आठ आठ आंसू फिर तुम रोना।।
 ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_127 

👉 आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का अर्थ — बहुत पछताना 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।
भूल कर प्यार किसी का दिल से
तुम  आठ  आठ   आंसू   रोवोगे
पाकर भी प्यार  किसी  का  तुम 
उसके प्यार को एक दिन तरसोगे!
कदर ना जानी अनमोल रिश्तों का
गुमां  जो  था  तुमको रिश्तों  का 
उसी के खातिर तुम एक दिन तड़पोगे।
दिल का ख़ज़ाना लूटा तो फिर क्या खोना
हाथ  पकड़  फिर  सर  धुनना  तुम
अपने किए पे शर्मिंदा होना
आठ आठ आंसू फिर तुम रोना।।
 ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_127 

👉 आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का अर्थ — बहुत पछताना 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।