कभी कभी हम उन गुनाहों का जिम्मा अपने ऊपर ले बैठते है जो गुनाह असल में हमारी गिरफ्त में नहीं होता है वो तो वक़्त का एक खेल होता है और हम उस में प्यादा बन नफरत कि साजिश में भाग्य ले बैठते है खुद को कमजोर ,लाचार और नफरत कि आग से देखने लगते और शांति पाने के लिए तरह तरह कि पूजा करते ,तीर्थ दर्शन कर आते , गंगा में डुबकी लगाते और समझते कि सारे पाप धुल गए पर ऐसा होता नहीं है सच्चाई ये है कि बिना कुछ दर्द उठाए कोई भी कोई काम नहीं कर सकता और फिर ये तो दुनिया का सबसे बड़ा सवाल है खुद कि शांति के लिए हमें बस उन सच्चाई को अपनाना होगा जिसे दफन कर रखे हुए है उन गुनाहों को दिल से याद कर खुद को उसके सिकंजे से बाहर कर ना होगा और ये तभी हो सकता है जब हम खुद को माफ कर दे थोड़ा असहनीय दर्द होगा पर तुम खुद को आजाद पाओगे ये सिर्फ मेरा कथन नहीं है ये भगवान का भी कथन है। #कठोर पर अखंड सत्य #मैं किसी भी भगवान को नहीं मानता लेकिन किसी भी धर्म या उससे जुड़े भक्ति भाव को नीचा दिखाना या उसे गलत बताना मेरा उद्देश्य नहीं है मेरा उद्देश्य बस सच्चाई बताना है #yqdidi #yqtales #kunu Inspired by Lucifer TV show ,