ना रोको मुझे कुछ कहने दो आँखों से पानी बहने दो लफ्ज़ों से जो ना हो पाए बयां बात वो बाकी रहने दो कुछ देर खलेगी उनकी कमी फिर आ जाएंगी यादें बन के नमी जो नींद ना आए रातों को बनके आँसू यादों को बहने दो हर लम्हा तेरा पैग़ाम मिला ना तू ही रुकी ना मैं ही चला अंजाम की जिसको हो ना ख़बर मुझे वो मंज़िल बनकर रहने दो... ©abhishek trehan #हरपल#धुंधलाती_यादें #सहर_सांझ#धड़कन #yquotes #manawoawaratha #collabcommunity ✍️✍️ #YourQuoteAndMine Collaborating with Roopali Trehan